Former India captain Sourav Ganguly, on Monday said “it’s a great
opportunity for him to do something good” as he is is all set to take
over the reins of the board at a time when its image has got a serious
beating.The 47-year-old plans to meet all the stakeholders in Indian
cricket and wants to do something that Committee of Administrators (CoA)
didn’t do for 33 months.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट
कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय है. सोमवार को बोर्ड के
चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी और गांगुली ने अध्यक्ष पद
के लिए अपना नामांकन भर दिया. उनके खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन
नहीं है और इसलिए तकनीकी लिहाज से गांगुली का बोर्ड का अध्यक्ष बनना तय है.
गांगुली ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर राजीव शुक्ला के साथ यहां नामांकन
दाखिल किया। नामांकन भरने के बाद गांगुली ने यहां संवादादताओं से कहा कि
पिछले तीन साल के बीसीसीआई में जो खराब हालात थे उन्हें सुधराना और फर्स्ट
क्लास क्रिकेटरों की स्थिति को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी।
#SauravGanguly #BCCIPresident #SauravGangulyBCCI